:: ll साँई लीला- अनुभव ll ::
बाबा की लीला का यह अनुभव हमसे शेयर किया है Shashi ji dhamija ने...
बाबा की लीला का अनुभव उन्ही के शब्दों में :-
"" साई लीला का एक अनुभव🙏🏻🙏🏻 हम हर साल शिरडी जाते है अप्रैल मई इस बार भी हम गए हमने शिरडी मई साई बाबा के दर्शन किया बहुत आनंद आया और दर्शन भी बहुत अच्छ हुए जितनी बार भी दर्शन किये बाबा की समाधी की और किये जब हम अंतिम दिन आने वाले थे तो मैंने सोचा इस बार लाइन मई बाबा के चरणों की और लगु और मई लाइन मई लग्ग गई लेकिन जब मेरी बारी आई तो चरणों की तरफ शीशा लग्ग गया मन मेंआया की मेरी बारी आते ही शीश लग्ग गया चैन नहीं आ रहा था हम वापिस लौट गए अगले दिन रात को बाबा मेरे सपने में आए विश्राम मुद्रा मे लेटे हुए उनके चरण मेरी तरफ मैंने माथा टेका और बाबा से कहा मई आपकी बची हूँ बाबा ने आशीर्वाद दिया और मेरी आँख खुल गई सुबह उठी और बाबा को प्रणाम किया के बाबा अपने मेरी इच्छा पूरी करर दी अगर मनन मई बाबा को पाने की इच्छा हो तो बाबा जरूर पूरी करते है '""
No comments:
Post a Comment